-
☰
उत्तर प्रदेश: महर्षि जमदग्नि के मंदिर निर्माण को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला ब्राह्मण रक्षा दल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जमानिया महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली जमानिया में महर्षि जमदग्नि के नाम से भव्य मंदिर का निर्माण करने हेतु ब्राह्मण रक्षा दल के संरक्षक जमानियाँ के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी के निर्देश पर ब्राह्मण रक्षा दल का प्रतिनिधि मंडल जमानिया नगर पालिका के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जमानिया महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली जमानिया में महर्षि जमदग्नि के नाम से भव्य मंदिर का निर्माण करने हेतु ब्राह्मण रक्षा दल के संरक्षक जमानियाँ के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी के निर्देश पर ब्राह्मण रक्षा दल का प्रतिनिधि मंडल जमानिया नगर पालिका के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला और महर्षि जमदग्नि ऋषि के मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अनुरोध किया,जिस पर जयप्रकाश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वह इस नेक कार्य के लिए अपने नगर पालिका क्षेत्र में जमीन मुहैया कराएंगे और त्वरित ही जमीन का अवलोकन भी करा दिया। इन्होंने कहा कि महर्षि जमदग्नि जी से ही जमानिया सहित पुरे गाजीपुर की पहचान हैं और इस पहचान के बारे में आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए इस तरह का छोटा सहयोग कर हम स्वयं को धन्य महसूस करेगें। ज्ञात हो की महर्षि,भगवान विष्णु के छठ्ठे अवतार भगवान परशुराम जी के पिता हैं जमानिया जिनकी तपोस्थली रही है मंदिर निर्माण होने से गाजीपुर में बाहरी लोगो का भी आवागमन बढ़ेगा और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह स्थल राजकोष मे बृद्धि करेगा। भगवान परशुराम जी का मंदिर भी नगर क्षेत्र के मोहल्ला हरपुर में है जो गंगा तट से सटा हुआ है जो हिंदुओं के आस्था का केंद्र है। इस आश्वासन के लिए ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने अध्यक्ष का आभार प्रकट किया प्रतिनिधि मंडल में गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संरक्षक राकेश तिवारी डॉक्टर पियूष कांत दुबे चमचम चौबे, हरिशंकर तिवारी महाविद्यालय के प्रवंधक प्रभाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश: शंकरगढ़ में ताले जड़ित शौचालय सरकार की योजना कागजों में सीमित, जनता परेशान
उत्तर प्रदेश: जनपद बलिया - बेल्थरा रोड पर महावीरी झंडा जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में खाद की जगह किसानों को मिली ‘लाठी’
मध्य प्रदेश: मंडीदीप में अवैध वसूली के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस का पीपा बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: ललितपुर में सामने आया राशन वितरण में बड़ा घोटाला
हरियाणा: कालावाली में बड़े स्तर पर की जा रही कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी