-
☰
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में खाद की जगह किसानों को मिली ‘लाठी’
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों। जिन हाथों में हल होना चाहिए था, उनमें अब पट्टियाँ बंधी हैं। किसानों ने सोचा था धरती मां की भूख मिटाएँगे, पर पुलिस ने पहले उनकी पीठ की भूख मिटा दी। जनपद में खाद की भारी किल्लत है, लेकिन पुलिस की ‘लाठी की सप्लाई’ पूरे जोश में है। अब किसान कह रहे हैं, "खाद कब मिलेगी मालूम नहीं, लेकिन अगर पुलिस ऐसे ही ‘सेवा’ करती रही, तो अगली फसल में धान-गेहूं की जगह लाठियां ही उगेंगी!"
सुबह 6 बजे से भूखे-प्यासे किसान लाइन में लगे रहे —उम्मीद थी यूरिया की बोरी मिलेगी, पर किस्मत में पुलिस की लाठी पड़ी।
उत्तर प्रदेश: शंकरगढ़ में ताले जड़ित शौचालय सरकार की योजना कागजों में सीमित, जनता परेशान
उत्तर प्रदेश: जनपद बलिया - बेल्थरा रोड पर महावीरी झंडा जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मध्य प्रदेश: मंडीदीप में अवैध वसूली के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस का पीपा बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: ललितपुर में सामने आया राशन वितरण में बड़ा घोटाला
हरियाणा: कालावाली में बड़े स्तर पर की जा रही कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी