Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: अयोध्या में खाद की जगह किसानों को मिली ‘लाठी’

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Ajay Yadav , Date: 20/08/2025 11:37:33 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Yadav ,
  • Date:
  • 20/08/2025 11:37:33 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों।
 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों।
सुबह 6 बजे से भूखे-प्यासे किसान लाइन में लगे रहे —उम्मीद थी यूरिया की बोरी मिलेगी, पर किस्मत में पुलिस की लाठी पड़ी। 

जिन हाथों में हल होना चाहिए था, उनमें अब पट्टियाँ बंधी हैं। किसानों ने सोचा था धरती मां की भूख मिटाएँगे, पर पुलिस ने पहले उनकी पीठ की भूख मिटा दी। 

जनपद में खाद की भारी किल्लत है, लेकिन पुलिस की ‘लाठी की सप्लाई’ पूरे जोश में है। अब किसान कह रहे हैं, "खाद कब मिलेगी मालूम नहीं, लेकिन अगर पुलिस ऐसे ही ‘सेवा’ करती रही, तो अगली फसल में धान-गेहूं की जगह लाठियां ही उगेंगी!"