-
☰
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जेई को फटकार, ठेकेदार पर एफआईआर के निर्देश,स्मार्ट सिटी सीईओ शिपू गिरि ने किया नुमाइश कैम्प एवं मनोहर पुर जोनल ऑफिसों का निरीक्षण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: महानगर स्मार्ट सिटी सीईओ नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज नुमाइश कैम्प एवं मनोहर पुर जोनल ऑफिसों का निरीक्षण किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: महानगर स्मार्ट सिटी सीईओ नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज नुमाइश कैम्प एवं मनोहर पुर जोनल ऑफिसों का निरीक्षण किया। उन्होंने नुमाइश कैम्प जोनल ऑफिस में कार्य गुणवत्ता सही न देखकर नाराजगी जताते हुए जहां कार्यदायी संस्था के जेई को कड़ी फटकार लगायी वहीं सम्बंधित ठेकेदार पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि आज स्मार्ट सिटी (एसएससीएल) अधिकारियों एवं अपर नगरायुक्त मृत्युंजय के साथ सबसे पहले नुमाइश कैंप स्थित जोनल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने जोनल ऑफिस का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कॉलम की दीवार तथा छत की फाल सीलिंग का संरेखण एक लाइन में नहीं है, और आऊटर फिनिशिंग भी सही नहीं है। जिससे स्पष्ट है कि यूपीपीसीएलका पर्यवेक्षण शिथिल है तथा उनके द्वारा कार्य क्रियान्वयन में लापरवाही की गयी है।
उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक,सम्बंधित अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित करे और सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए। उन्होंने एसएससीएल के अवर अभियंता के विरुद्ध भी एक प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मनोहरपुर जोनल ऑफिस का निरीक्षण किया। सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि ने अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को निर्देश दिए कि नुमाईश कैंप, मनोहरपुर व हकीकत नगर, तीनों जोनल ऑफिसों को क्रियाशील करने के लिए स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव के साथ योजना बना लें और फर्नीचर आदि व्यवस्थाएं कराते हुए अपने जोनल ऑफिस स्थापित करा लें। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय के अलावा जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार, कंपनी सचिव शंकर तायल व परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार के अलावा स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: शंकरगढ़ में ताले जड़ित शौचालय सरकार की योजना कागजों में सीमित, जनता परेशान
उत्तर प्रदेश: जनपद बलिया - बेल्थरा रोड पर महावीरी झंडा जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में खाद की जगह किसानों को मिली ‘लाठी’
मध्य प्रदेश: मंडीदीप में अवैध वसूली के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस का पीपा बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: ललितपुर में सामने आया राशन वितरण में बड़ा घोटाला
हरियाणा: कालावाली में बड़े स्तर पर की जा रही कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी