-
☰
उत्तर प्रदेश: अयोध्या करबी के खेत में मिला अज्ञात अधेड़ का शव
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के लहरापुर गांव के जोलहा बगिया में मिला 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का करबी के खेत में शव, शरीर पर चोट के निशान, ग्रामीणों के मुताबिक लगभग दो दिन पुराना लग रहा शव।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के लहरापुर गांव के जोलहा बगिया में मिला 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का करबी के खेत में शव, शरीर पर चोट के निशान, ग्रामीणों के मुताबिक लगभग दो दिन पुराना लग रहा शव। शनिवार से राम नरेश पांडे, निवासी लहरापुर, 70 वर्षीय, खेत की सिंचाई करने गया था, बुजुर्ग अभी तक नहीं लगा पता, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रौनाही थाने में दर्ज हुई है। परिवार वालों के साथ ग्रामीण कर रहे थे खेत, बाग और झाड़ियों में तलाश, खोजबीन करते समय दिखा अज्ञात अधेड़ का करबी के खेत में शव।
गुजरात: एक प्रेमी ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या
गुजरात: पुलिसकर्मी ने उड़ाई शराबबंदी कानून की धज्जियाँ
गुजरात: सूरत में एक ही रात में आठ गणेश पंडालों में चोरी
गुजरात: जेल में रहने के बाद भी टिकटॉक स्टार कीर्ति के बर्ताव में नहीं आया बदलाव
उत्तर प्रदेश: योगी के भेष में भिक्षाटन करते पकड़ा गया संदिग्ध युवक