Contact for Advertisement 9919916171


झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, 5 कावड़ियों की मौत  

- Photo by :

झारखंड  Published by: Diwan Faruksha Mahebubsha , Date: 29/07/2025 04:32:22 pm Share:
  • झारखंड
  • Published by: Diwan Faruksha Mahebubsha ,
  • Date:
  • 29/07/2025 04:32:22 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में 5 कावड़ियों की मौत हो गई है। कई श्रद्धालु घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है। पहले आशंका जताई जा रही थी कि 18 कावड़ियों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बिहार के रहने वाले हैं।

विस्तार

झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में 5 कावड़ियों की मौत हो गई है। कई श्रद्धालु घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है। पहले आशंका जताई जा रही थी कि 18 कावड़ियों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बिहार के रहने वाले हैं।

देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गाँव में मंगलवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मलबे में कई शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है।

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तीर्थयात्रियों के बैग और सामान बिखर गए।

चारों मृतक बिहार के गया जिले के मासूमगंज के बताए जा रहे हैं। 40 श्रद्धालुओं को लेकर बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किलोमीटर दूर बस की विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक सीट समेत सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल तीर्थयात्रियों को बस से बाहर निकाला और मोहनपुर थाने को सूचना दी।