Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: जेल में रहने के बाद भी टिकटॉक स्टार कीर्ति के बर्ताव में नहीं आया बदलाव 

- Photo by :

गुजरात  Published by: Diwan Faruksha Mahebubsha , Date: 20/08/2025 01:28:03 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Diwan Faruksha Mahebubsha ,
  • Date:
  • 20/08/2025 01:28:03 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: दो महीने पहले, टिकटॉक और सोशल मीडिया स्टार कीर्ति पटेल को सूरत में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही कीर्ति पटेल किसी न किसी वजह से चर्चा में रही हैं। आज, वह अपने असामान्य व्यवहार के लिए फिर से चर्चा में हैं। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, और हमेशा की तरह, वह शांति बनाए रखने में नाकाम रहीं। 

विस्तार

गुजरात: दो महीने पहले, टिकटॉक और सोशल मीडिया स्टार कीर्ति पटेल को सूरत में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही कीर्ति पटेल किसी न किसी वजह से चर्चा में रही हैं। आज, वह अपने असामान्य व्यवहार के लिए फिर से चर्चा में हैं। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, और हमेशा की तरह, वह शांति बनाए रखने में नाकाम रहीं। 

इस बार उनके हाथ में बाल गोपाल की मूर्ति थी, लेकिन उनके चेहरे पर गुस्सा और आक्रामकता साफ़ दिखाई दे रही थी। उन्होंने वीडियो बनाने वाले से कहा, "वीडियो बनाओ, शोर मचाओ..., ले लो और भाड़ में जाओ... पास आओ।"गौरतलब है कि गिरफ्तारी के अगले ही दिन वह पुलिस के सामने अपनी हंसी के कारण चर्चा का केंद्र बन गई थी। 

उसके बाद जब उसे कोर्ट से जेल ले जाया गया, तो उसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह मदहोश होकर चलती हुई दिखाई दे रही थी। जिसके बाद कोर्ट से जेल जाते हुए उसने अपने चेहरे पर बंधा दुपट्टा हटाया और वहां मौजूद वीडियो बनाने वाले से कहा- 'लो, ये वाकई कमाल है।'