Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: पुलिसकर्मी ने उड़ाई शराबबंदी कानून की धज्जियाँ 

- Photo by :

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 03/09/2025 06:28:33 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 03/09/2025 06:28:33 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाला एक पुलिसकर्मी का मामला वडोदरा से सामने आया है। जहाँ वरनामा थाने के हेड कांस्टेबल अमित परमार (उम्र 37) अपनी ही सोसायटी में काम खत्म करने के बाद नशे की हालत में आए और स्थानीय लोगों से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। 

विस्तार

गुजरात: शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाला एक पुलिसकर्मी का मामला वडोदरा से सामने आया है। जहाँ वरनामा थाने के हेड कांस्टेबल अमित परमार (उम्र 37) अपनी ही सोसायटी में काम खत्म करने के बाद नशे की हालत में आए और स्थानीय लोगों से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया और उसने अपनी ही सोसायटी के निवासियों के साथ झगड़ा किया तथा उन्हें धमकी दी।हेड कांस्टेबल ने नशे की हालत में थाने के बाहर किया हंगामा: स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और उसने अपनी ही सोसायटी के लोगों से झगड़ा किया, खुद पीआई को धमकाया।