Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: अहमदाबाद के एक होटल में मिला युवक का शव 

- Photo by :

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 11/08/2025 01:36:05 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 11/08/2025 01:36:05 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: 1 अगस्त से जेतलपुर स्थित नीलम गेस्टहाउस में रह रहा था, अहमदाबाद में रहने की व्यवस्था नहीं होने पर वडोदरा में रुका थासूरत के युवक का होटल में शव मिला: वह 1 अगस्त से जेतलपुर स्थित नीलम गेस्टहाउस में ठहरा हुआ था, अहमदाबाद में रहने की व्यवस्था नहीं होने पर वह वडोदरा में रुका था

विस्तार

गुजरात: 1 अगस्त से जेतलपुर स्थित नीलम गेस्टहाउस में रह रहा था, अहमदाबाद में रहने की व्यवस्था नहीं होने पर वडोदरा में रुका थासूरत के युवक का होटल में शव मिला: वह 1 अगस्त से जेतलपुर स्थित नीलम गेस्टहाउस में ठहरा हुआ था, अहमदाबाद में रहने की व्यवस्था नहीं होने पर वह वडोदरा में रुका था

वडोदरा शहर के जेतलपुर इलाके में नीलम गेस्ट हाउस नामक एक होटल में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सूरत के ओलपाड इलाके के निवासी आशीष दक्षेशभाई पटेल (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद, अकोटा पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।