Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: योगी के भेष में भिक्षाटन करते पकड़ा गया संदिग्ध युवक 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: , Date: 20/08/2025 11:44:43 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 20/08/2025 11:44:43 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिला गाज़ीपुर के सादात थाना  क्षेत्र के दलीप राय पट्टी गांव में सोमवार को एक संदिग्ध युवक योगी के भेष में भिक्षाटन करता हुआ पाया गया। ग्रामीणों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह भी पहुंचे।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला गाज़ीपुर के सादात थाना  क्षेत्र के दलीप राय पट्टी गांव में सोमवार को एक संदिग्ध युवक योगी के भेष में भिक्षाटन करता हुआ पाया गया। ग्रामीणों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह भी पहुंचे।

मारकंडेय सिंह ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह घबराकर वहां से भागने लगा। स्थानीय नागरिक रितेश विश्वकर्मा, रंजन यादव, रंजीत यादव सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से युवक को दौड़ाकर बगल के पचईपट्टी गांव की राजभर बस्ती से पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर युवक के पास से आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरामद हुई, जिसमें उसका नाम सोहराब पुत्र फुलबदन, निवासी ग्राम नवापुरा खालसा, पोस्ट परासी, थाना सदर, जिला मऊ दर्ज है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसके अलावा उसकी गैंग में आठ अन्य मुस्लिम युवक भी हैं, जो इसी प्रकार वेश बदलकर अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं। हालांकि, उसने उनके ठिकाने की जानकारी नहीं दी।

जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद युवक ने खुद को छोड़ने के एवज में ₹1,00,000 (एक लाख रुपए) की पेशकश भी की। इस पर मारकंडेय सिंह ने इसे गंभीर मामला मानते हुए तुरंत सादात पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रात करीब 10 बजे हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस संबंध में सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने फोन पर बताया कि युवक को थाने में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने युवक के पास एक लाख रुपए होने की बात से फिलहाल इनकार किया है, लेकिन आगे उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।