-
☰
छत्तीसगढ़: प्रतापपुर साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल व हथियार बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: सूरजपुर प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की घटना सामने आई।
विस्तार
छत्तीसगढ़: सूरजपुर प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की घटना सामने आई। प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा पंजीकृत मामले की विवेचना कर तकनीकी मदद व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर डकईपारा पटना के व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना पर थाना पटना के डकईपारा में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध सोनू बसोर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपने साथी मनोज कुमार, राम सिंह, सोनू, राजू बसोर, मुकेश उर्फ संदीप, जुगनु प्रसाद उर्फ सोनू व सोनू कुमार के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देना बताया, जिसके बाद इन लोगों को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का 5 नग मोबाइल कीमत 60 हजार रुपये, 1 नग बटन स्प्रिंग चाक़ू, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जब्त कर धारा 303(2) बीएनसीएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपी (1) मनोज कुमार पिता सुशील कुमार उम्र 34 वर्ष ग्राम डकईपारा (2) राम सिंह पिता केशप्रसाद उम्र 39 वर्ष ग्राम चितमारपारा (3) सोनू कुमार पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम चम्पाझार (4) राजू बसोर पिता वकील उम्र 35 वर्ष ग्राम चितमारपारा (5) मुकेश उर्फ संदीप पिता सुशील उम्र 23 वर्ष ग्राम डकईपारा (6) जुगनु प्रसाद उर्फ सोनू पिता स्व. रामविशाल उम्र 31 वर्ष ग्राम डकईपारा (7) सोनू कुमार पिता स्व. रामभिवन उम्र 25 वर्ष ग्राम डकईपारा सभी थाना पटना जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एसएआई बजरंगी लाल चौहान, हर्शशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद प्रकाश एक्का, इंद्रपाल सिंह, आरक्षक सत्यनारायण सिंह, राजेश तिवारी व प्रकाश साहू सक्रिय रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू