-
☰
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के तहत मंगल भवन भटगांव में ’’आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
विस्तार
छत्तीसगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के तहत मंगल भवन भटगांव में ’’आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इसके तहत बालिकाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए। साथ ही साइबर टोल फ्री नं. 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई। यह सत्र वर्तमान समय में बालिकाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराधें ऑनलाईन धोखाधडी डेटा चोरी बैंकिंग जालसाजी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इंद्र कुमारी तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह, सलोमी कुजूर एवं पूनम राजवाड़े द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्याएं बाल विवाह घरेलु हिंसा सखी वन स्टॉप सेंटर टोल फ्री नं. 181,1098 एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दिया गया।
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू