Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 22/09/2025 04:06:31 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 22/09/2025 04:06:31 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: सीआईए स्टाफ डबवाली ने खुईयां मलकाना में घर का पता पूछने के बहाने युवती से हुई मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में वांछित आरोपी को पंजाब से किया काबू। आरोपी 05 साल पुराने नशा तस्करी के मामले में भी पीओ घोषित। 

विस्तार

हरियाणा: सीआईए स्टाफ डबवाली ने खुईयां मलकाना में घर का पता पूछने के बहाने युवती से हुई मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में वांछित आरोपी को पंजाब से किया काबू। आरोपी 05 साल पुराने नशा तस्करी के मामले में भी पीओ घोषित। डबवाली 22 सितम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में लूटपाट, स्नेचिंग व चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने साइबर सैल की सहायता से खुईयां मलकाना में युवती से हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात में वांछित आरोपी करण उर्फ किडु पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न. 08 भूचो मंडी बठिंडा पंजाब को बरनाला पंजाब से काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 01.09.2025 को शिकायत कर्ता निवासी खुईयां मलकाना ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 30.08.2025 को दोपहर करीब दो बजे जब उसकी बहन अपने घर के सामने मौजूद थी । तो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने उससे घर का पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए । जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो मामले की जांच करते हुए उनकी टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक आरोपी किंग पाल सिंह पुत्र राजविन्दर सिंह निवासी कुमिहारा जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब को कुमिहारा पंजाब से काबू कर जेल भेजा था और आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग शुदा स्कूटी बरामद की गई थी । जो इस मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू को बरनाला पंजाब से काबू किया गया और छीना हुआ मोबाइल मार्का रेडमी बरामद किया गया । आरोपी करण उर्फ किडू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जो आरोपी से रिमांड अवधि में मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी इससे पहले अभियोग न. 354/2020 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर डबवाली में माननीय अदालत से 2022 से पीओ घोषित है।