Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: रेवना थाना अध्यक्ष ने की फीस कमेटी की बैठक दुर्गा पूजा दशहरा एवं दीपावली में शांति बनाए रखने की करी अपील

- Photo by : social medai

उत्तर प्रदेश  Published by: Rohan Singh , Date: 22/09/2025 12:56:08 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rohan Singh ,
  • Date:
  • 22/09/2025 12:56:08 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 21 सितंबर नवरात्रि दशहरा मेला दीपावली त्यौहार को लेकर नवागन्तुक थाना अध्यक्ष अनुज राजपूत के द्वारा बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए साथ ही दोनों समुदायों को शांति बनाए रखने की अपील की अफवाहों को नजर अंदाज करें और सीधे उनके नंबर पर बात कर सारी परस्थिति को अवगत कराए। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 21 सितंबर नवरात्रि दशहरा मेला दीपावली त्यौहार को लेकर नवागन्तुक थाना अध्यक्ष अनुज राजपूत के द्वारा बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए साथ ही दोनों समुदायों को शांति बनाए रखने की अपील की अफवाहों को नजर अंदाज करें और सीधे उनके नंबर पर बात कर सारी परस्थिति को अवगत कराए। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी सभी लोग त्योहार में नशे से दूर रहे और हंसी-खुशी के साथ त्योहार मनाए। बैठक में रेवना थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतू उर्फ अनिल चौरसिया ग्राम प्रधान रेवना विमल सचान प्रधान मखोली जितेंद्र सचान प्रधान मावई माधव कृष्ण चंद्र सचान प्रधान बारा दौलतपुर महेंद्र कुमार सचान प्रधान इस्माइलपुर कदीम एवं राजू मिश्रा समेत कई गनमान्य लोग उपस्थित रहे। 


Featured News