-
☰
उत्तर प्रदेश: म्योरपुर में यदुवंशी रामलीला समिति द्वारा नारद मोह लीला के साथ रामलीला का भव्य शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: म्योरपुर, सोनभद्र-क्षेत्र के पड़री कमरीडांड़ ग्रामीण नवयुवक यदुवंशी रामलीला समिति की तरफ से आयोजित रामलीला का शुभारंभ रविवार की शाम किया गया। नारद मोह लीला के साथ रामलीला की शुरूआत हुई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: म्योरपुर, सोनभद्र-क्षेत्र के पड़री कमरीडांड़ ग्रामीण नवयुवक यदुवंशी रामलीला समिति की तरफ से आयोजित रामलीला का शुभारंभ रविवार की शाम किया गया। नारद मोह लीला के साथ रामलीला की शुरूआत हुई। रामलीला का समाजसेवी व्यास श्री कन्हैया लाल यादव , श्री शिवनारायण यादव, ग्राम प्रधान श्री सुभाष चन्द्र यादव , श्याम यादव,दिन बन्धु यादव , वृंदावन दुबे ने फीता काट विधि विधान से मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया। पड़री कमरीडाड़ में ग्रामीण नवयुवक यदुवंशी रामलीला मंडली ग्राम पड़री कमरीडाड़ के कलाकारों ने नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया। जिसे देख दर्शक हर्षित हो उठे। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि भगवान नारद जी तपस्या करने बैठ जाते हैं। उनकी घोर तपस्या से राजा इंद्र का सिंघासन हिलने लगता है। तब उनकी चिंता सताने लगती है। इंद्रदेव नारद जी की तपस्या की भंग करने के लिए सुंदर अप्सराओं को भेजते हैं, लेकिन वह नारद की तपस्या को भंग नही कर पाती हैं। लीला में वह कामदेव को नारद की तपस्या भंग करने के भेजते हैं, पर कामदेव भी हर प्रकार का जतन करने के बाद भी तपस्या को भंग नही कर पाते हैं। तब नारद जी को इसी बात का घमंड हो जाता है। नारद के इस घमंड को चूर करने के लिए भगवान विष्णु शीलनगरी का निर्माण करते है और उसके राजा शीलनिधि को बनाते हैं। उनकी पुत्री के विवाह का आयोजन कराते हैं। नारद जी भी वहां पहुंचते हैं। नारद भगवान विष्णु के पास पहुंच कर कहते हैं प्रभु एक दिन के लिए आप मुझे हरि का स्वरूप दे दो। भगवान विष्णु नारद के घमंड को चूर करने के लिए हरि अथार्त वानर का स्वरूप दे देते हैं। नारद जी जब उसी स्वरूप के साथ शीलनगरी पहुंचते ही तब वहां उनका उपहास उड़ाया जाता है, तब नारद जी वापस आ जाते हैं। इस प्रकार भगवान विष्णु नारद जी का घमंड चूर कर देते हैं। श्रीराम के जयकारे से पंडाल गूंज पड़ा। समिति की तरफ से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संरक्षक राम जतन यादव , अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव एडवोकेट, केदारनाथ यादव, हरीनाथ , संन्दीप यादव, रजनीश कुमार, शीलवन यादव, विजय लाल यादव आदि रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू