-
☰
बिहार: नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के सरकारी स्कूल में पानी-शौचालय और शिक्षक की भारी कमी
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिवपूजन बैठा जी के टोला शिक्षा के नाम पर घोटाला बाजी।
विस्तार
बिहार: नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिवपूजन बैठा जी के टोला शिक्षा के नाम पर घोटाला बाजी। इस विद्यालय नल तो है लेकिन जल का पता नहीं विद्यालय में बच्चे भोजन करके गांव से जाकर पानी पीकर आते हैं। 3 शौचालय है लेकिन एक भी चालू नहीं है और वही हेड मास्टर का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक की कमी से बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा नहीं मिलता है। ना ही इस विद्यालय में क्लासरूम की कमी से तीन क्लास के बच्चे को एक क्लास रूम में बैठकर बच्चों को फील्ड में बैठ कर पढ़ते हैं। लो विद्यालय में 3 शौचालय लेकिन एक भी चालू नहीं है। इसके बारे में हम बिहार सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या विद्यालय में ऐसा ही व्यवस्था होना चाहिए l और ग्रामीण क्या कहना है कि बच्चे 10:00 से विद्यालय आते हैं l और जब शिक्षक लोग से सवाल पूछा गया तो शिक्षिका ने बोली पहले आप अपना आई कार्ड दिखाइए नहीं तो निकल जाइए l
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू