Contact for Advertisement 9919916171


बिहार: कटिहार के कुमारीपुर PHC में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Md Firoz Alam , Date: 18/09/2025 11:11:22 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Md Firoz Alam ,
  • Date:
  • 18/09/2025 11:11:22 am
Share:

संक्षेप

बिहार: कटिहार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को जिले के मनिहारी प्रखंड अंतर्गत कुमारीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विस्तार

बिहार: कटिहार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को जिले के मनिहारी प्रखंड अंतर्गत कुमारीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि नारी ही परिवार और समाज की असली धुरी है। यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार सशक्त होगा और समाज मजबूती की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं चला रही है, ताकि ग्रामीण इलाकों की हर महिला इनका लाभ उठा सके। कार्यक्रम के दौरान कुमारीपुर PHC परिसर में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, प्रसव पूर्व जांच सहित कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। उपस्थित महिलाओं को आयरन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण इलाकों की महिलाओं तक इस अभियान की जानकारी पहुँचाएँ और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में नारी सशक्तिकरण केवल नारों से नहीं, बल्कि उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर काम करने से ही संभव होगा। इस मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Featured News