-
☰
बिहार: कटिहार के अमदाबाद में पुलिस ने 9.5 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी सजगता और सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ दी है।
विस्तार
बिहार: कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी सजगता और सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9.500 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। इस कार्रवाई में ग्राम गोपालपुर थाना अमदाबाद निवासी – रोहन कुमार यादव (उम्र 18 वर्ष, पिता – लक्खी यादव) एवं राकेश कुमार (उम्र करीब 18 वर्ष, पिता – लक्खन चौधरी) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर जैकी कुमार, सब इंस्पेक्टर भोला कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि –शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है और हमारी प्राथमिकता समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।" स्थानीय लोगों का कहना है कि अमदाबाद पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबार पर लगातार रोक लग रही है। लोग थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह एवं उनकी टीम की सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई और सख्ती जारी रहेगी ताकि समाज को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू