-
☰
बिहार: कटिहार में 15.840 किलोग्राम गांजा और ₹3.77 लाख नकद के साथ तस्कर गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए। 15.840 किलोग्राम गांजा, नगद-3,77,000/-रू. के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
विस्तार
बिहार: कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए। 15.840 किलोग्राम गांजा नगद-3,77,000/-रू. के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 17.09.2025 को कटिहार जिला के कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मधूरा में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ ग्राम मधूरा वार्ड सं0-04 पहुँचे और छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में छोटू साह, उम्र 22 वर्ष, पिता कैलू साह, सा0 ग्राम मधूरा वार्ड सं0-04, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के घर से 15.840 किलोग्राम गांजा तथा रू0 3,77,000/- नगद बरामद किया गया तथा आरोपी छोटू साह को गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू