Contact for Advertisement 9919916171


बिहार: नौतन विधानसभा में जनसुराज पदयात्रा का जोश, गांव-गांव में गूंजा "बिहार बदलेगा" का संकल्प

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Dilip Kumar , Date: 20/09/2025 03:57:15 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Dilip Kumar ,
  • Date:
  • 20/09/2025 03:57:15 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: आज नौतन विधानसभा के जगदिशपुर, झाखड़ा, गहीरी, श्यामपुर कोतराहा, उत्तरी तेल्हुआ और दक्षिणी तेल्हुआ , शिवराजपुर पंचायतों  में जनसुराज पदयात्रा के अंतर्गत जनसंपर्क रोड शो आयोजित किए गए, जिनकी शानदार झलकियां देखने को मिलीं।

विस्तार

बिहार: आज नौतन विधानसभा के जगदिशपुर, झाखड़ा, गहीरी, श्यामपुर कोतराहा, उत्तरी तेल्हुआ और दक्षिणी तेल्हुआ , शिवराजपुर पंचायतों  में जनसुराज पदयात्रा के अंतर्गत जनसंपर्क रोड शो आयोजित किए गए, जिनकी शानदार झलकियां देखने को मिलीं। "जन से जुड़ो, जन की सुनो, जन के साथ चलो"l इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए जनसुराज के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इन गांवों की गलियों में जन-जागरण यात्रा निकाली। इस पदयात्रा में न मंच था, न भाषण; केवल आम जनता के बीच जाकर उनकी बातें सुनने और उनसे सीधे जुड़ने की सच्ची कोशिश थी। और संतोष चौधरी। सड़क किनारे खड़े बुज़ुर्ग, घरों के दरवाज़ों पर खड़ी महिलाएं, स्कूल जाते बच्चे और युवा वर्ग सभी ने इस यात्रा का खुले दिल से स्वागत किया। प्रशांत किशोर और जनसुराज प्रतिनिधियों चितरंजन फौजी संतोष चौधरी प्रियारंजन  ने गांव-गांव जाकर स्थानीय मुद्दों पर संवाद किया और लोगों को इस परिवर्तनकारी आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। इन गांवों में हर तरफ़ "बिहार बदलेगा" की भावना महसूस की गई। यह साफ़ हो गया कि लोग अब जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक ईमानदार, जवाबदेह और समावेशी राजनीति की ओर देख रहे हैं। और आर डी हाई स्कूल के  डायरेक्टर संतोष कुमार द्विवेदी और मुनमुन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार जन सुराज की सरकार बनाना है और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे l


Featured News