Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: 17 हाथियों ने मचाई भारी तबाही, 40 किसानों के घर और फसलें तबाह, ग्रामीण दहशत में 

- Photo by :

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 25/10/2025 06:47:24 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 25/10/2025 06:47:24 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: सोनगरा पिछले कई घंटों से सोनगरा क्षेत्र में 17 हाथियों का दल आतंक मचा रहा है। हाथियों ने 40 से अधिक किसानों के घरों और विभिन्न फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल वर्तमान में जगदीश के खेत में जमे हुए हैं। ग्रामीणों को रातभर जागकर हाथियों को भगाने का प्रयास करना पड़ रहा है।

विस्तार

छत्तीसगढ़: सोनगरा पिछले कई घंटों से सोनगरा क्षेत्र में 17 हाथियों का दल आतंक मचा रहा है। हाथियों ने 40 से अधिक किसानों के घरों और विभिन्न फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल वर्तमान में जगदीश के खेत में जमे हुए हैं। ग्रामीणों को रातभर जागकर हाथियों को भगाने का प्रयास करना पड़ रहा है।

हाथियों ने स्थानीय धान की फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया है। भय के कारण किसान अपनी फसल की कटाई तक नहीं कर पा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आर्थिक चिंता और मानसिक तनाव बढ़ गया है। कई किसान अपनी उपज के साथ-साथ घर-बार की सुरक्षा को लेकर भी बेचैन हैं।

दिन के समय हाथियों का दल सकलपुर जंगल में विश्राम करता रहा, लेकिन जैसे ही शाम ढलती है, हाथी फिर से इलाके में तबाही मचाने निकलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह व्यवहार रोज़ाना का क्रम बन गया है, जिससे आसपास के इलाकों में सुरक्षा की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल विभाग प्रतापपुर अब सिर्फ कागजी खानापूर्ति और मुआवजा वितरण तक सीमित रह गया है। उनका कहना है कि गंभीर दुर्घटना या बड़े नुकसान की स्थिति में विभाग की प्रतिक्रिया असंतोषजनक और समयबद्ध नहीं है।

हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण अपने आपस में ही हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। कई किसानों ने रातभर रातजगा कर खेतों की निगरानी की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता है तो हाथियों के हमले का सिलसिला और बढ़ सकता है।


Featured News