-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने बैंकों में चैकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जालौन में 4 दिनों की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को बैंकों की शाखाओं तथा में ग्राहकों एवं खातेधारकों की भीड़भाड़ ज्यादा रहने से पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह के अलावा चौकी इंचार्जों ने टीमों के साथ बैंकों का औचक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जालौन में 4 दिनों की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को बैंकों की शाखाओं तथा में ग्राहकों एवं खातेधारकों की भीड़भाड़ ज्यादा रहने से पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह के अलावा चौकी इंचार्जों ने टीमों के साथ बैंकों का औचक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्रवार को कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह तथा उपनिरीक्षक वृजनन्दन सिंह ने भारतीय स्टेंट बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र हमराही अभिषेक कुमार के साथ कैनरा बैंक की शाखा में पहुँचे। चौकी इंचार्ज ने शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति, विवेक कुमार, मजहर हुसैन के साथ बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरों तथा सायरन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की। चौकी इचार्ज के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा इंडियन बैंक मंडी शाखा ब्रांच आदि शाखाओं का भी निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैंकों की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों कोतवाली प्रभारी ने निर्देश दिये कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल,रामगंज चौकी इंचार्ज तथा उपनिरीक्षकों के द्वारा भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात रहे। पुलिस टीम के भ्रमण करने से जनता में सुरक्षा का अहसास हुआ।
उत्तर प्रदेश: कुड़वा में लगा गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील
उत्तर प्रदेश: पहला दिन, नहाय खाय के साथ होती है छठ पूजा की शुरुआत
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने जताया आक्रोश
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तहसील उपाध्यक्ष ने बोटाद कड़दा प्रथा के मुद्दे पर दिया बयान