-
☰
राजस्थान: मगरीवाड़ा में देवासी समाज की 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 19 टीमों ने लिया भाग
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: मगरीवाड़ा देवासी समाज द्वारा आयोजित 7वीं वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
विस्तार
राजस्थान: मगरीवाड़ा देवासी समाज द्वारा आयोजित 7वीं वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बालकगिरीजी महाराज रहे। इस अवसर पर ठाकुर साहब गोविंद सिंहजी, उपसरपंच ठाकुर साहब विक्रमसिंहजी देवड़ा, सरपंच मुकेशजी राणा सहित समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाज के युवा गेमाराम, वजाराम, देवाराम, अजबाराम, गोपाल, हाजाराम जी भोपाजी, मानाराम, गोवाराम, हीराराम, निम्बाराम, माधाराम तथा किकाराम सहित अनेक युवाओं ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया, जिनमें मगरीवाड़ा, जीरावल, अमरापुरा, जोलपुर, दांतराई, धाण, रेवदर, विकाणवास, वरमाण, बासन, आवाड़ा, राजपुरा, दत्ताणी, धांधपुर, बड़ेची, मिठन, कारोटी, पेरूआ, निंबोड़ा आदि टीमों का समावेश है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला धांधपुर और राजपुरा के बीच खेला गया, जिसमें धांधपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। उद्घाटन मैच के दौरान दर्शकों में जोश और उत्साह देखने लायक रहा। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश: कुड़वा में लगा गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील
उत्तर प्रदेश: पहला दिन, नहाय खाय के साथ होती है छठ पूजा की शुरुआत
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने जताया आक्रोश
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तहसील उपाध्यक्ष ने बोटाद कड़दा प्रथा के मुद्दे पर दिया बयान