-
☰
गुजरात: बोडेली के जलाराम मंदिर के शौचालय पर सरकारी तख्ती लगने से बवाल
- Photo by :
संक्षेप
गुजरात: छोटाउदेपुर जिले के बोडेली-हालोल रोड पर स्थित लोहाणा समाज के जलाराम मंदिर परिसर में अपने खर्चे से बनाए गए शौचालय पर प्रशासन द्वारा सरकारी ग्रांट की तख्ती लगाए जाने से हड़कंप मच गया है।
विस्तार
गुजरात: छोटाउदेपुर जिले के बोडेली-हालोल रोड पर स्थित लोहाणा समाज के जलाराम मंदिर परिसर में अपने खर्चे से बनाए गए शौचालय पर प्रशासन द्वारा सरकारी ग्रांट की तख्ती लगाए जाने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मंदिर ट्रस्ट द्वारा दाताओं के फंड से निर्मित इस शौचालय पर “15वां वित्त आयोग तथा 10% जिला स्तरीय अनुदान वर्ष 2020-21 के तहत निर्माण” लिखा हुआ सरकारी बोर्ड लगाया गया है। वास्तव में यह शौचालय मंदिर ट्रस्ट की निजी संपत्ति में बनाया गया है और इसमें सरकार का कोई खर्च नहीं हुआ है। इस घटना को लेकर ट्रस्ट ने इसे धोखाधड़ी और भ्रामक प्रस्तुति बताते हुए प्रशासन से सवाल किया है —“मंदिर ट्रस्ट परिसर में बने निजी शौचालय पर सरकारी खर्च दिखाने वाला आखिर कौन है?”
इस मामले में जलाराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने तालुका विकास अधिकारी और जिला पंचायत से जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
उत्तर प्रदेश: कुड़वा में लगा गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील
उत्तर प्रदेश: पहला दिन, नहाय खाय के साथ होती है छठ पूजा की शुरुआत
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने जताया आक्रोश
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तहसील उपाध्यक्ष ने बोटाद कड़दा प्रथा के मुद्दे पर दिया बयान