-
☰
उत्तर प्रदेश: प्राथमिक विद्यालय सरसेला के निरीक्षण में 30 विधार्थी अध्ययनरत मिले
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सरसेला गांव के 2 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। एक स्कूल में कम छात्र मिलने पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवाल जबाब कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सरसेला गांव के 2 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। एक स्कूल में कम छात्र मिलने पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवाल जबाब कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महेवा विकास खण्ड के ग्राम सरसेला के पीएम प्राथमिक विद्यालय में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह औचक तरीके से पहुंचे। विधालय में हेड मास्टर सीएल अवकाश पर थे। जबकि विवेक कुमार द्विवेदी, अनीस फातमा, विवेक शांडिल्य व नवनीत श्रीवास्तव उपस्थित मिले। एसडीएम को 30 छात्र छात्राओं की उपस्थिति मिली। जबकि विधालय में 106 विद्यार्थियों का छात्रांकन है। विधार्थियो की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम ने परिसर की सफाई व्यवस्था, तथा मिड-डे मिल भोजन की हकीकत परखी। विधार्थियों से विभिन्न विषयों में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर एसडीएम ने संतोष जताया। कम विधार्थियों को देख कर शिक्षिकाओं ने त्योहारों का हवाला दिया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसेला का निरीक्षण किया। इस विधालय में 78 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित मिले।उपजिलाधिकारी ने विद्यालयों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया।इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए।
उत्तर प्रदेश: कुड़वा में लगा गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील
उत्तर प्रदेश: पहला दिन, नहाय खाय के साथ होती है छठ पूजा की शुरुआत
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने जताया आक्रोश
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तहसील उपाध्यक्ष ने बोटाद कड़दा प्रथा के मुद्दे पर दिया बयान