Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 25/10/2025 07:06:22 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 25/10/2025 07:06:22 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: वाराणसी आज नहाए खाए के साथ लोकआस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ होगा। व्रती महिलाओं व उनके परिवारजनों द्वारा घाटों पर वेदियां बनाने का क्रम जारी हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: वाराणसी आज नहाए खाए के साथ लोकआस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ होगा।व्रती महिलाओं व उनके परिवारजनों द्वारा घाटों पर वेदियां बनाने का क्रम जारी हैं।स्वच्छता इस पर्व की विशेषता है।ऐसे में घाट किनारे साफ- सफाई के लिए भी विशेष सावधानी बरती जा रही है।

शनिवार को राजघाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया।मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने नगर निगम कर्मचारियों का सहयोग कर गंगातट की सफाई की।श्रमदान करते हुए वेदियां बना रही महिलाओं से घाटों पर सफाई बनाएं रखने का आह्वान किया।कहा कि पूजन के पहले और पूजन के बाद गंगा में किसी प्रकार की ऐसी वस्तुओं का विसर्जन न करे जिससे गंगा का आंचल मैला दिखाई दें।

टीम की महिला सदस्याएं भी सकुटुंब छठ पर्व में भागीदारी करेंगी।शिवम ने बताया कि 39 बटालियन गंगा टास्क फोर्स की मौजूदगी में अगले तीन दिनों तक घाटों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनजागरण जारी रहेगा।इस दौरान शिवांगी पांडेय, जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, टीपू सुल्तान, असलम, राहुल भारती आदि रहें।