Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: दिव्यांग पत्रकार दीपक गुप्ता के “जीवन शक्ति संगठन” अभियान को मिल रहा सहयोग, समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 25/10/2025 07:02:38 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 25/10/2025 07:02:38 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मऊगंज दिव्यांग पत्रकार *दीपक गुप्ता* द्वारा शुरू किए गए सामाजिक मिशन “जीवन शक्ति संगठन” को समाजसेवियों और शुभचिंतकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। दीपक गुप्ता ने अपने दिल की गहराइयों से उन सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने इस मानवता से भरे प्रयास में योगदान दिया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मऊगंज दिव्यांग पत्रकार *दीपक गुप्ता* द्वारा शुरू किए गए सामाजिक मिशन “जीवन शक्ति संगठन” को समाजसेवियों और शुभचिंतकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। दीपक गुप्ता ने अपने दिल की गहराइयों से उन सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने इस मानवता से भरे प्रयास में योगदान दिया है। दीपक गुप्ता ने सबसे पहले *श्री विवेक कुमार गुप्ता जी* का आभार जताया, जिन्होंने उनके मिशन में ₹111 का सहयोग देकर उन्हें नई ऊर्जा प्रदान की। इसके अलावा, *आशीष केसरवानी* द्वारा ₹100 का सहयोग मिलने पर दीपक गुप्ता ने उन्हें दिल से धन्यवाद कहा है। इसी क्रम में *श्रवण कुमार प्यासी* ने ₹101 का सहयोग देकर पहल को बल दिया, जबकि *काजल मोबाइल मऊगंज से काजल* ने भी अपने सहयोग से संगठन की दिशा को गति दी। सबसे उल्लेखनीय योगदान जिन्होंने ₹1100 का उदार सहयोग देकर इस सामाजिक अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही *ममता गुप्ता* ने ₹101 और *प्रमोद कुमार सिंह* ने ₹251 का योगदान देकर इस पहल को और मजबूत बनाया।

दीपक गुप्ता ने सभी सहयोगियों के प्रति भावनात्मक शब्दों में कहा—  “आपका हर सहयोग मेरे लिए प्रेरणा है। यह सिर्फ पैसों का नहीं, बल्कि विश्वास और संवेदना का योगदान है। आप सबकी मदद से ‘जीवन शक्ति संगठन’ दिव्यांगों, वृद्धों और विधवाओं के जीवन में सम्मान और आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जलाएगा।” उन्होंने बताया कि इस संगठन का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को शक्ति देना है, जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। दीपक गुप्ता ने कहा कि हर सहयोगी का नाम पारदर्शिता के साथ अखबारों और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि समाज में दूसरों को भी प्रेरणा मिले।