-
☰
उत्तर प्रदेश: दिव्यांग पत्रकार दीपक गुप्ता के “जीवन शक्ति संगठन” अभियान को मिल रहा सहयोग, समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मऊगंज दिव्यांग पत्रकार *दीपक गुप्ता* द्वारा शुरू किए गए सामाजिक मिशन “जीवन शक्ति संगठन” को समाजसेवियों और शुभचिंतकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। दीपक गुप्ता ने अपने दिल की गहराइयों से उन सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने इस मानवता से भरे प्रयास में योगदान दिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मऊगंज दिव्यांग पत्रकार *दीपक गुप्ता* द्वारा शुरू किए गए सामाजिक मिशन “जीवन शक्ति संगठन” को समाजसेवियों और शुभचिंतकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। दीपक गुप्ता ने अपने दिल की गहराइयों से उन सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने इस मानवता से भरे प्रयास में योगदान दिया है। दीपक गुप्ता ने सबसे पहले *श्री विवेक कुमार गुप्ता जी* का आभार जताया, जिन्होंने उनके मिशन में ₹111 का सहयोग देकर उन्हें नई ऊर्जा प्रदान की। इसके अलावा, *आशीष केसरवानी* द्वारा ₹100 का सहयोग मिलने पर दीपक गुप्ता ने उन्हें दिल से धन्यवाद कहा है। इसी क्रम में *श्रवण कुमार प्यासी* ने ₹101 का सहयोग देकर पहल को बल दिया, जबकि *काजल मोबाइल मऊगंज से काजल* ने भी अपने सहयोग से संगठन की दिशा को गति दी। सबसे उल्लेखनीय योगदान जिन्होंने ₹1100 का उदार सहयोग देकर इस सामाजिक अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही *ममता गुप्ता* ने ₹101 और *प्रमोद कुमार सिंह* ने ₹251 का योगदान देकर इस पहल को और मजबूत बनाया। दीपक गुप्ता ने सभी सहयोगियों के प्रति भावनात्मक शब्दों में कहा— “आपका हर सहयोग मेरे लिए प्रेरणा है। यह सिर्फ पैसों का नहीं, बल्कि विश्वास और संवेदना का योगदान है। आप सबकी मदद से ‘जीवन शक्ति संगठन’ दिव्यांगों, वृद्धों और विधवाओं के जीवन में सम्मान और आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जलाएगा।” उन्होंने बताया कि इस संगठन का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को शक्ति देना है, जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। दीपक गुप्ता ने कहा कि हर सहयोगी का नाम पारदर्शिता के साथ अखबारों और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि समाज में दूसरों को भी प्रेरणा मिले।
उत्तर प्रदेश: कुड़वा में लगा गंदगी का अंबार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश: छठ की वेदियां बना रही महिलाओं से स्वच्छता की अपील
उत्तर प्रदेश: पहला दिन, नहाय खाय के साथ होती है छठ पूजा की शुरुआत
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने जताया आक्रोश
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तहसील उपाध्यक्ष ने बोटाद कड़दा प्रथा के मुद्दे पर दिया बयान