Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत से मचा हड़कंप 

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Jaidrath Pareek , Date: 25/10/2025 06:39:52 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Jaidrath Pareek ,
  • Date:
  • 25/10/2025 06:39:52 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान गणेशपुर निवासी नंदू बाई गिरी(30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान गणेशपुर निवासी नंदू बाई गिरी(30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही समाजजन और अन्य हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण किया। वहीं परिवार ने सदर थाना में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर रिपोर्ट दी। 

इस अस्पताल में पूर्व में भी मौत के मामले सामने आ चुके हैं जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दी गई थी। परिजनों के अनुसार प्रसूता नंदू बाई को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई। इस पर समाज के लोग शुक्रवार सुबह अस्पताल पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया इसकी जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से  समझाइश का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और शव दोपहर तक भी निजी चिकित्सालय में पड़ा होकर कोई समझौता नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इस राजस्थान हॉस्पिटल में इससे पहले भी प्रसुताओं की मौत हो चुकी है। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर कामिल पर पहले भी लापरवाही के कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं यहां तक कि वह जेल भी जा चुके हैं। मृतका के परिजन सोनू गिरी ने बताया कि प्रशासन को इस चिकित्सालय की कार्यप्रणाली की सख्ती से जांच करनी चाहिए। 

सवा चार लाख में समझौता
प्रसूता की मौत के बाद तनावपूर्ण हालात में वार्ता का दौर चला। इस वार्ता में मृतका का के परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चार लाख पच्चीस हजार रुपये पर सहमति बनी। इस वार्ता में धर्मेश गिरी, लेहरू गिरी, मृतका के परिजन तहसीलदार और पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी शामिल हुए। 

निरंजन सिंह सदर थाना प्रभारी चित्तौड़गढ़ का कहना है-
राजस्थान हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत हो गई थी। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी।


Featured News