-
☰
छत्तीसगढ़: सोनपुर स्थित किराना दुकान से नगदी रकम चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: ग्राम सोनपुर चौकी बसदेई निवासी मोहम्मद हदीश अंसारी ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-06.09.2025 के दरम्यिानी रात्रि में उसके किराना दुकान के गल्ले में रखे करीब 65 हजार रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: ग्राम सोनपुर चौकी बसदेई निवासी मोहम्मद हदीश अंसारी ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-06.09.2025 के दरम्यिानी रात्रि में उसके किराना दुकान के गल्ले में रखे करीब 65 हजार रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर माल मुलजिम को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आदतन चोरों को तलब पूछताछ किया और घटना स्थल के आसपास सुराग खोजने के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही राहुल सोनवानी व दीपक कुर्रे को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी राहुल सोनवानी ने बताया कि दिनांक 5-6/09/25 दरम्यिानी रात्रि में पास के गांव में आरकेस्टा प्रोग्राम आया था जिसे देखने गया था जहां गांव का दीपक कुर्रे व 1 अन्य व्यक्ति आए और हदीश सेठ के दुकान तरफ घुमकर आते है कहकर तीनों मोटर सायकल में शिवप्रसादनगर गए जहां मोटर सायकल को छोड़कर पैदल सोनपुर हदीश के किराना दुकान पहुंचे तब सभी चोरी की योजना बनाकर लोहे के राड से रोशनदान के ईट को निकालकर यह व 1 अन्य व्यक्ति दुकान के अंदर घुसकर दुकान के गल्ला में रखे 65 हजार रूपये नगदी चोरी किए। दुकान के बाहर दीपक पहरा कर रहा था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों को मिले रकम से मोबाईल खरीदना एवं खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की रकम से खरीदे गए 2 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी राहुल सोनवानी पिता माधव सोनवानी उम्र 20 वर्ष एवं दीपक कुर्रे उफ राजा पिता प्रेम साय उम्र 18 वर्ष 2 माह दोनों निवासी ग्राम शिवप्रसादनगर, केशवाहीपारा चौकी बसदेई थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक नीलेश जायसवाल, रामकुमार सिंह, राकेश सिंह, आदित्य यादव, दिलीप साहू, अशोक केंवट, देवदत्त दुबे, भुनेश्वर सिंह, प्रेम सिंह, महिला आरक्षक पूनम सिंह सक्रिय रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू