Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: कोल इंडिया बोनस 2025: 22 सितंबर को अहम बैठक, कर्मचारियों को एक लाख से अधिक बोनस की उम्मीद

- Photo by :

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 15/09/2025 10:37:19 am Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 15/09/2025 10:37:19 am
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: कोल इंडिया लिमिटेड व उससे जुड़ी सहायक कंपनियों में बोनस भुगतान को लेकर बड़ा फैसला लिया जा रहा है।

विस्तार

छत्तीसगढ़: कोल इंडिया लिमिटेड व उससे जुड़ी सहायक कंपनियों में बोनस भुगतान को लेकर बड़ा फैसला लिया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन और विभिन्न श्रमिक संगठनों के बीच 22 सितंबर को अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को लेकर कोल सेक्टर में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं। हर साल की तरह इस बार भी बोनस राशि को लेकर खींचतान तेज हो गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2025 के लिए मानकीकरण समिति की बैठक का पत्र जारी कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमेन तथा कोल इंडिया निदेशक (कार्मिक) करेंगे। इसमें सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के सीएमडी सुशील कुमार और एसईसीएल के सीएमडी डॉ. शिवकुमार, ईस्टर्न व सेंट्रल कोलफील्ड्स के सीएमडी रियाज अहमद, एनसीएल के सीएमडी बीएस गिल, बीसीसीएल के सीएमडी रणधीर सिंह तथा एमसीएल के सीएमडी एसपी उप्पल, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी रामचन्द्र सिंह एवं सीएमपीडीआई के सीएमडी रामानंद और आरएस सिंह बैठक में हिस्सा लेंगे। इन नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया है कि कर्मचारियों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे और बोनस की राशि को पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ाने पर ही सहमति जताई जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार कर्मचारियों के बीच चर्चा बन चुके बोनस को लेकर किस तरह से समझौता हो पाता है। कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन को साफ कर दिया है कि बोनस राशि में इजाफा नहीं हुआ तो इसका सीधा असर कर्मचारियों के मनोबल पर पड़ेगा। हर जगह यही सवाल उठ रहा है कि इस बार बोनस कितना मिलेगा और यूनियन प्रतिनिधियों इसे बढ़वाने में कितना सफल हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में 22 सितंबर को होने वाली बैठक कोल इंडिया कर्मचारियों के लिए बेहद अहम साबित होगी। वर्ष 2024 में कर्मचारियों को 93 हजार 750 रुपए बोनस भुगतान किया गया था। उम्मीद है कि वर्ष 2025 में एक लाख रुपए या इससे अधिक की राशि पर मुहर लग सकती है।


Featured News