-
☰
छत्तीसगढ़: जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में जिले में शांति बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के संवेदनशील व प्रमुख क्षेत्रों में निगरानी रखने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिले में मादक पदार्थों के अवैध आपूर्ति को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू