Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: सीपीआई ने मनाया श्रद्धांजलि शहीद दिवस 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 17/09/2025 04:27:45 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 17/09/2025 04:27:45 pm
Share:

विस्तार

छत्तीसगढ़: 17 सितंबर  को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  (CPI)सरगुजा के सदस्यों ने चीतालाता(लूंड्रा)के शहीद भाई-बहन कँवल साय और पिछारी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। 1989 में सरगुजा के लुण्ड्रा क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सरगुज़ा (CPI)द्वारा चलाए गए भूमि आंदोलन के कारण क्षेत्र से सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन वहां के रसूखदारोंसूदखोरों ,सेठों, साहूकारों के जबरिया कब्जे से मुक्त करवाई गई ,जो वहां के आदिवासी और गरीब कमजोर मेहनतकशों से छीनी गई थी। सैकड़ों की संख्या में बेगारी और बँधुआतथा हरवाही करने वाले लोग जो गुलामी का जीवन जी रहे थे, आजाद हुए।इसी  दौरान प्रशासन,सूदखोरों,राजनीतिकों,साहूकारों के मिले जुले षड्यंत्र के कारण भा.क. पा. के दो कोरवा सदस्यों को चितालाता की पहाड़ी पर "कंवल साय और उसकी बहन पीछारी बाई "की हत्या गोली मार कर  करदी गई थी। इसी लिए हर 17 सितंबर की तरह इस बार भी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सदस्यों ने सती टिकरा (ग्राम राई) पर लाल झंडा फहराकर शहीदों को लाल सलाम किया तथा श्रद्धापुष्प अर्पित किए।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम  स्थल पर भटगांव से कामरेड मनोज पांडे (एटक}का.एखलाक, अंबिकापुर सेका .वेद प्रकाश अग्रवाल, का. प्रितपाल सिंह अरोरा, अनिल द्विवेदी अधिवक्ता,, चरणप्रीत सिंह , लुंडरा ब्लॉक से सुखसागर, अमरनाथ,चमरू राम, सरपंच सोमार साय , राजपुर से प्रेम प्रकाश, दर्शन  सिंह, कामरेड रामसुंदर, सन्यारो खेस, कुसमी से  मानसाय, शेखर,  सुरेश ,जावरुल ,अरविंद राजकुमार राजेश्वर, झींगो से  कवल साय, उर्मिला दीपाडीह से मुन्ना और आसपास के गांव से सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर   शहीद भाई बहन को  लाल झंडे लहराकर भाव भीनी  पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर का .  मनोज पांडे और चरनप्रीत सिंह ने पुराने कम्युनिस्ट साथियों सरपंच सोमार साय,  दर्शन सिंह,  सुखसागर,  मानसाय, अयूब खान ,संनयारों खेस और प्रेम प्रकाश का को शाल श्री फल से सम्मानित किया ।सभा का संचालन का. मनोज पांडेय ने किया और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पर्चों का  वितरण किया गया जो कि उस क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित थे । आगे और जन आंदोलन हेतु  तैयार रहने हेतु जागरूक किया गया।


Featured News