-
☰
छत्तीसगढ़: शासकीय महाविद्यालय प्रतापपुर एवं प्रेमनगर में लगाया गया शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस कैंप
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: अब तक 125 आवेदकों को नियमानुसार स्किल टेस्ट उत्तीर्ण होने उपरांत शिविर स्थल पर ही लर्निंग किया गया प्रदाय।
विस्तार
छत्तीसगढ़: अब तक 125 आवेदकों को नियमानुसार स्किल टेस्ट उत्तीर्ण होने उपरांत शिविर स्थल पर ही लर्निंग किया गया प्रदाय। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव अंर्तगत जिले में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग, द्वारा शिक्षार्थी ड्राइविंग लायसेस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस सप्ताह 17 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय, प्रतापुपर एवं 19 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर में लर्निंग लायसेंस कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर के माध्यम से महाविद्यालय के युवाओं व अन्य को लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक कर बिना कार्यालय आये सुविधा प्रदान की जा रही है। कैम्प के माध्यम से आज तक कुल 152 आवेदकों को नियमानुसार स्किल टेस्ट उत्तीर्ण होने उपरांत शिविर स्थल पर ही लर्निंग लाइसेंस प्रदाय किया जा चुका है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा शिक्षार्थी लाइसेंस शिविर का आयोजन सतत कार्य चल रहा है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू