-
☰
छत्तीसगढ़: माँ महामाया शक्कर कारखाना ने पेराई सीजन 2024-25 के सभी 10,598 कृषकों को 62.87 करोड़ रुपये का पूर्ण भुगतान किया
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित् अम्बिकापुर ग्राम केरता में पेराई सीजन 2024-25 में 26 नवंबर 2024 से 09 मार्च 2025 तक 10,598 कृषकों से 19,95,197.818 क्विंटल गन्ना कृषकों से खरीदी किया गया था।
विस्तार
छत्तीसगढ़: माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित् अम्बिकापुर ग्राम केरता में पेराई सीजन 2024-25 में 26 नवंबर 2024 से 09 मार्च 2025 तक 10,598 कृषकों से 19,95,197.818 क्विंटल गन्ना कृषकों से खरीदी किया गया था। जिसका भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर 315.10 प्रति क्विंटल की दर पर कुल राशि रूपये 62 करोड़ 86 लाख 86 हजार 832 रूपये होता है। कारखाना में उत्पादित शक्कर को विक्रय हेतु कोटा सिस्टम होने के कारण प्रतिमाह प्राप्त कोटे की शक्कर को विक्रय करने से प्राप्त राशि से कृषकों को गन्ना मूल्य भुगतान किया जाता है कुल 62 करोड़ 87 लाख रूपये में से अब तक 39 करोड 58 लाख रूपये भुगतान किया जा चुका था एवं 8970 कृषकों का राशि रूपये 23 करोड़ 29 लाख रूपये भुगतान बकाया था। माह अगस्त 2025 एवं सितम्बर 2025 में शक्कर विक्रय हेतु प्राप्त कोटा की राशि जो छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम से एक मुश्त प्राप्त होने एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश से प्राप्त अतिरिक्त कोटे की शक्कर का अग्रिम राशि छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) द्वारा प्रदाय किये जाने पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में बकाया समस्त राशि 23 करोड़ 29 लाख रूपये का भुगतान 17 सितंबर 2025 को सभी कृषकों को कर दिया गया है। उक्त भुगतान को मिलाकर पेराई सीजन 2024-25 का एफ.आर.पी. दर 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सभी कृषकों का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। अब किसी भी किसान का गन्ना मूल्य भुगतान हेतु बकाया नहीं है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू