-
☰
छत्तीसगढ़: मझौली उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला, मरीजों को लौटना पड़ा खाली हाथ
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण सोमवार को पूरे दिन उप स्वास्थ्य केंद्र मझौली में ताला लटकता रहा।
विस्तार
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण सोमवार को पूरे दिन उप स्वास्थ्य केंद्र मझौली में ताला लटकता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में दूसरे क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। उप स्वास्थ्य केंद्र मझौली में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य कर्मी मनमाने तरीके से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कर रहे हैं, जिससे न तो समय पर अस्पताल खुल रहा है न ही पूरे समय संचालित हो रहा है। शनिवार को दोपहर 2 बजे एएनएम एवं आरएमए अस्पताल बंद कर घर चले गए। सुबह स्वीपर ने अस्पताल को खोल दिया लेकिन दोपहर तक दोनों स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचे तो स्वीपर ने ताला बंद कर दिया। इस दौरान बारी-बारी से पूरे दिन दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे एवं ताला देख वापस लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों स्वास्थ्यकर्मी सूरजपुर जिले की निवासी हैं तथा हर शनिवार को अस्पताल बंद कर घर चले जाते हैं। एएनएम एवं कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के बाद स्वास्थ्यकर्मी मनमाने तरीकों से अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। इस संबंध में बीएमओ बंटी बैरागी ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है। जिला कार्यालय से दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने कहा गया है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने दोनों कर्मचारियों द्वारा 11 दिन छुट्टी का आवेदन देने की सूचना दी है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू