-
☰
छत्तीसगढ़: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा में रैली, शपथ और जल संरक्षण गतिविधियां आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है
विस्तार
छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला उरान्वपारा मदनेश्वरपुर में मंगलवार को स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानपाठक संजय कुमार साहू के द्वारा सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, हाथ धोने, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन का शपथ दिलाया। स्वक्षता पखवाड़े के अगले कार्यक्रम मे बुधवार को प्रधानपाठक संजय साहू के निर्देशन मे विद्यालय के शीक्षक रामकृपाल साहू द्वारा सभी बच्चों और शिक्षीकाओं के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण, शौचालय एवं कक्षाओं की साफ-सफाई कराई गई,विद्यालय मे रेन हार्वेशटिंग कि महत्ता को समझाया गया , कि किस प्रकार से वर्षा के जल को संचयित कर जल संग्रहण किया जा सकता है। पखवाड़े के अगले दिवस मे शिक्षिका शोभारानी द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ किस प्रकार धोना है इसको बताते हुवे सभों बच्चों को हाथ धुलाया गया और समझाया गया कि जब भी शौचालय जाएँ आने के पश्चात् हाथों को साबुन से इसी प्रकार धोना है और साथ ही खाना खाने से पहले हाथो को साबुन से धोना है। विद्यालय के एक कार्नर मे साबुन रखने कि व्यवस्था कि गयी। शिक्षिका अनिमा बेक के द्वारा बच्चों से स्वच्छता पर स्लोगन तैयार कराया गया और आज बैगलेश डे पर गॉव के मोहल्लों मे प्राथमिक शाला उरांवपारा और माध्यमिक शाला मदनेश्वरपुर के बच्चों ने झाड़ू, वाइपर, डस्टबीन और स्लोगन के साथ स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को ये सन्देश दिया गया कि हमें हमारे आसपास स्वच्छता बनाये रखना है जिससे हम बीमार नहीं पड़ेंगे। हमारा विद्यालय स्वच्छ रहेगा तो गांव स्वच्छ रहेगा और स्वच्छता पूर्ण वातावरण मे ही स्वस्थ्य पढ़ाई कि जा सकेगी। । पखवाड़ा अवधि में विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण एवं सुधार योजना बनाई। छात्र-छात्राओं हेतु स्वच्छ शौचालय, साबुन, स्वच्छ पानी एवं रसोईघर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। रैली के समाप्ति पर प्रधानपाठक संजय कुमार साहू ने बच्चों को जल जीवन मिशन एवं कैच द रेन 2025 अभियान के अंतर्गत जलापूर्ति व वर्षा जल संचयन की महत्ता के बारे में जानकारी दी। इस स्वच्छता रैली मे माध्यमिक शाला मदनेश्वरपुर के प्रधानपाठक गोवर्धन सिंह, शिक्षक राजेश्वर साहू, रीता पटेल, छोटेलाल वरमन, रामकृपाल साहू, शोभारानी किसपोट्टा, अनीमा बेक, दिव्यप्रताप, रेखा गुप्ता रसोइया एवं स्वीपर उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू