-
☰
छत्तीसगढ़: उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसएसपी ने किया भटगांव थाना प्रभारी सफ़राज को किया सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके परिपालन में अपना विशेष योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
विस्तार
छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके परिपालन में अपना विशेष योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में स्थाई वारंटों की तामीली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भटगांव थाना प्रभारी सफ़राज फ़िरदौसी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। फ़िरदौसी ने तत्परता से कार्य करते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ अदालत ने स्थाई वारंट जारी किए थे और उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया। स्थाई वारंट तामीली से न्याय प्रणाली के कार्यों को मज़बूती मिलती है और पीड़ितों को जल्द न्याय की राह आसान होती है। उत्कृष्ट कार्य तथा सम्मानित होने से कार्य करने की क्षमता और भी बढ़ती है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू