Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: साइबर ठगी के आरोप में अहमदाबाद पुलिस की टीम ने खेत पर मारा छापा, पीएसआई के इशारे पर की गई कार्रवाई

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 18/09/2025 12:00:45 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 18/09/2025 12:00:45 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: पीएसआई के इशारे पर टीम ने खेत पर धावा बोल दिया।  मिशन एसएन श्रीवास्तव और राहुल शर्मा की पहचान करना और उन्हें गिरफ्तार करना था।

विस्तार

गुजरात: पीएसआई के इशारे पर टीम ने खेत पर धावा बोल दिया।  मिशन एसएन श्रीवास्तव और राहुल शर्मा की पहचान करना और उन्हें गिरफ्तार करना था। सुबह-सुबह अहमदाबाद पुलिस राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर पहुंची। पीएसआई ने टीम को खेत में छापा मारने का इशारा किया। जांच अधिकारी ने मामला क्यों छिपाया?गुजरात क्राइम फाइल्स के कल के एपिसोड में आपने जाना कि व्योम को अनामिका की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली और फिर दोनों एक-दूसरे से चैट करने लगे। एक दिन वीडियो कॉल आई और व्योम की रिकॉर्डिंग हो गई। इसके बाद एस.एन. श्रीवास्तव और राहुल शर्मा ने कॉल करके व्योम से 8.60 लाख रुपये ऐंठ लिए। वे व्योम को और पैसे वसूलने की धमकी देने लगे।


Featured News