Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: अशोक चौधरी का बड़ा बयान, लालू यादव कर रहे थे सोनिया-राहुल की नकल, तेजस्वी सिज़ोफ्रेनिक

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 18/09/2025 11:52:40 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 18/09/2025 11:52:40 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: लालू यादव पीठ पीछे सोनिया-राहुल की नकल कर रहे थे। नीतीश स्वस्थ तेजस्वी सिजोफ्रेनिक।

विस्तार

गुजरात: लालू यादव पीठ पीछे सोनिया-राहुल की नकल कर रहे थे। नीतीश स्वस्थ तेजस्वी सिजोफ्रेनिक। लालू यादव उनकी नकल कर रहे थे। अशोक चौधरी बोले, रोए, फिर कांग्रेस छोड़ी। नीतीश स्वस्थ हैं तेजस्वी सिज़ोफ्रेनिक हैं। सीएम नीतीश कुमार के करीबी और कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में यह दावा किया। वे लगभग 20 साल तक कांग्रेस में रहे अब जेडीयू में हैं। अशोक का यह भी दावा है कि इस विधानसभा चुनाव में भी 50% से ज़्यादा मुसलमान जेडीयू को वोट देंगे। उनका यह भी कहना है कि प्रशांत किशोर के सभी उम्मीदवार मिलकर भी एक लाख वोट नहीं पाएँगे। अशोक चौधरी ने जेडीयू कार्यालय में पीएम मोदी की तस्वीर लगाने, एनडीए में सीट बंटवारे, अनंत सिंह से अपने रिश्ते, भाई-भतीजावाद और वंशवाद को लेकर प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया। 


Featured News