Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: भरडवा गांव 10 दिनों से जलमग्न, ग्रामीण सड़क पर रहने को मजबूर

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Parmar Talabhai Ukabhai , Date: 15/09/2025 01:41:26 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Parmar Talabhai Ukabhai ,
  • Date:
  • 15/09/2025 01:41:26 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: भरडवा गाँव में बीते 10 दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

विस्तार

गुजरात: भरडवा गाँव में बीते 10 दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक भी घरों में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीण सड़क पर रहने को मजबूर हैं। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और पशुधन भी बेहद परेशान है। गाँव की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए माननीय सांसद गेनीबेन ठाकोर साहिबा, पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत साहिब, कांग्रेस नेता अमितभाई चावड़ा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भरडवा पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और लोगों की समस्याएँ सुनीं। यह ख़बर ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर करती है और प्रशासन से शीघ्र राहत कार्य शुरू करने की माँग की जा रही है।


Featured News