-
☰
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ और अभिनंदन
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: राजकोट शहर के माननीय विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात की जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन सोजीतरा।
विस्तार
गुजरात: राजकोट शहर के माननीय विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात की जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन सोजीतरा। न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात की जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजीतरा ने खोडलधाम ट्रस्ट, कागवड (राजकोट) के ट्रस्टी तथा वर्तमान विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं। श्री रमेशभाई टीलाला साहेब राजकोट शहर क्षेत्र से विधायक पद की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं। इसके साथ-साथ वे खोडलधाम में ट्रस्टी के रूप में भी सेवा प्रदान कर रहे हैं। वे राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियाँ पूर्णतः निस्वार्थ भाव से निभाते हैं। वे लेउआ पटेल समाज से आते हैं और समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते हैं। वे एक प्रसिद्ध नाम और सफल उद्योगपति भी हैं। वे अपना बहुमूल्य समय निकालकर समाजसेवा, राजनीतिक सेवा आदि कार्यों में जनता के प्रतिनिधि के रूप में योगदान देते रहते हैं। हाल ही में जामनगर स्थित जामनगर लेउआ पटेल समाज द्वारा आयोजित राजनीतिक महापुरुषों के सम्मान समारोह में उनका भी सम्मान किया गया था। इस अवसर पर जामनगर लेउआ पटेल समाज के अध्यक्ष श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब, उपाध्यक्ष, समाज के सदस्य, सचिव, श्री अशोकभाई पटेल साहेब, समाज के अधिवक्ता तथा ट्रस्टीगण द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रकार उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं, जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजीतरा (पटेल), उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन प्रेषित करती हूँ तथा कामना करती हूँ कि वे राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहें।
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ
गुजरात: कोली समाज सम्मेलन में बच्चूभाई खाबड़ का हुआ विवाद, पुलिस ने किया मामला शांत
गुजरात: फतेहपुरा झील लैंड माफियाओं के निशाने पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त
हरियाणा: मकर संक्रांति पर गौशाला समारोह, सुभाष बराला ने करी दान की घोषणा
उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख