-
☰
हरियाणा: मकर संक्रांति पर गौशाला समारोह, सुभाष बराला ने करी दान की घोषणा
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: हांसी पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर श्री गौशाला शाला डेरी डाटा तथा गुराना गांव स्थित गौशालाओं में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
विस्तार
हरियाणा: हांसी पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर श्री गौशाला शाला डेरी डाटा तथा गुराना गांव स्थित गौशालाओं में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दोनों समारोहों में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डाटा गौशाला को 25 लाख रुपए तथा गुराना गांव स्थित गौशाला को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने समारोह में उपस्थित गौभक्तों व ग्रामीणों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। गौ सेवा आयोग के बजट में कई गुना बढ़ोतरी की गई है, ताकि एक भी गोवंश बेसहारा न रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पंजीकृत गौशाला को गौ सेवा हेतु धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति अत्यंत समृद्ध है और हम सभी का दायित्व है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें, ताकि देश और तेजी से प्रगति कर सके। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र संजीव गंगवा ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने भी उपस्थित नागरिकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि हम सब मिलकर गौ माता के सानिध्य में यह पावन पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गांव को माता का दर्जा प्राप्त है, इसलिए इस समृद्ध परंपरा को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। बच्चों को बाल्यकाल से ही अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांझे कार्यक्रम समाज में भाईचारे की भावना को और मजबूत करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने श्री गौशाला शाला डेरी डाटा को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जननी, गौ माता, भारत माता और धरती माता हमारी चार माताएं हैं और इन चारों की सेवा में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी मजबूती से प्रयास कर रही है कि कोई भी गोवंश बेसहारा न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने इस पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है। पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग ने डाटा गौशाला को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की, जबकि जिला परिषद अध्यक्ष सोनू डाटा ने गुराना गौशाला में एक शेड का निर्माण करवाने तथा 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, दीप सिहाग, सरपंच राम अवतार, गौशाला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार, एडवोकेट सुशील खरब, सरपंच रामपाल, सरपंच प्रदीप, सरपंच सतपाल, सरपंच प्रतिनिधि सतपाल शर्मा, टीकाराम शर्मा, नरेंद्र घोघड़िया, समुद्र बूरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन: 1- 2 गुराना गौशाला में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का पगड़ी पहनकर स्वागत करते नागरिक। 3- 4 डाटा गौशाला में आयोजित समारोह राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का पगड़ी पहनकर सम्मान करते नागरिक।
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ और अभिनंदन
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ
गुजरात: कोली समाज सम्मेलन में बच्चूभाई खाबड़ का हुआ विवाद, पुलिस ने किया मामला शांत
गुजरात: फतेहपुरा झील लैंड माफियाओं के निशाने पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त
उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख