Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: कोर्ट रोड व चंद्रनगर गलियों से हटाया गया अतिक्रमण

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghanshyam Das , Date: 15/01/2026 10:47:17 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghanshyam Das ,
  • Date:
  • 15/01/2026 10:47:17 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर कोर्ट रोड पर स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा से दिल्ली रोड स्वाति होण्डा तक तथा कोर्ट रोड से चंद्र नगर की ओर जाने वाली गलियों में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर कोर्ट रोड पर स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा से दिल्ली रोड स्वाति होण्डा तक तथा कोर्ट रोड से चंद्र नगर की ओर जाने वाली गलियों में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। इस दौरान 16 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और 10 दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा को लिखित निर्देश देते हुए कहा था कि स्वाति होण्डा के बराबर वाली गली, चंद्रनगर में आशा मॉडर्न स्कूल वाली गली तथा पार्श्वनाथ प्लाजा के बराबर में टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में दुकानों पर आने वाले लोगों द्वारा अव्यवस्थित रुप से अपने वाहन खडे़ करने तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर किये गए अतिक्रमण से आने जाने वाले बुजुर्गाे और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त तीनों गलियां प्रमुख स्कूलों की ओर जाती हैं,जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में नगरायुक्त ने उक्त तीनों गलियों से तथा कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नगरायुक्त के उक्त निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में  अतिक्रमणरोधी दस्ते ने कोर्ट रोड पर पार्श्वनाथ प्लाजा से दिल्ली रोड स्वाति होण्डा तक तथा उक्त तीनों गलियों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। अभियान के तहत सड़क पर रखे पुतले, काउण्टर, बोर्ड, लोहे व प्लास्टिक की जालियां, पेंट के डिब्बे व एल्यूमीनियम की सीढ़ी आदि 20 दुकानों का सामान जब्त किया गया। दस दुकानदारों का सामान मौके पर ही जुर्माना राशि अदा करने पर चेतावनी के साथ लौटा दिया गया। दो बाइक भी जब्त की गयी, जिन्हें जुर्माना अदा करने पर वापिस कऱ दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि कुल 16 दुकानदारों से 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और 10 दुकानदारों का सामान जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर निगम लाया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।