-
☰
उत्तर प्रदेश: डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में यारा इंटरनेशनल अधिकारियों ने किया भ्रमण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बबराला डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में यारा इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय का औपचारिक भ्रमण किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बबराला डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में यारा इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय का औपचारिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पारंपरिक एवं आत्मीय स्वागत किया गया। आगंतुक अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘दर्पण’ का विधिवत अनावरण संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनन्द स्वरूप सारस्वत जी ने अतिथियों को विद्यालय की शैक्षिक, खेल, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्रों में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों, मूल्यपरक शिक्षा, खेल उत्कृष्टता, डिजिटल लर्निंग तथा सामाजिक सहभागिता से जुड़े विविध प्रयासों से भी अतिथियों को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एवं यारा फर्टिलाइज़र कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एम. एस. प्रसाद ने कहा कि डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्यालय द्वारा अपनाई गई शैक्षिक नवाचारों और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे प्रयासों को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पॉल हेस्ताद, यारा इंटरनेशनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष (वैश्विक संयंत्र एवं परिचालन उत्कृष्टता), ने कहा कि डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन एवं नवाचार प्रशंसनीय हैं। उन्होंने भविष्य में नॉर्वे के विद्यालयों के साथ शैक्षिक सहयोग स्थापित करने, अनुभवों के आदान-प्रदान, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों तथा संयुक्त शैक्षिक पहलों के माध्यम से सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय सहयोग विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगा और शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की। अंत में अतिथियों ने विद्यालय परिसर, कक्षाओं एवं विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया तथा विद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ और अभिनंदन
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ
गुजरात: कोली समाज सम्मेलन में बच्चूभाई खाबड़ का हुआ विवाद, पुलिस ने किया मामला शांत
गुजरात: फतेहपुरा झील लैंड माफियाओं के निशाने पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त
हरियाणा: मकर संक्रांति पर गौशाला समारोह, सुभाष बराला ने करी दान की घोषणा
उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख