Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rishabh Yadav , Date: 15/01/2026 12:08:29 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rishabh Yadav ,
  • Date:
  • 15/01/2026 12:08:29 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: घरेलू गैस लाइन के पाइप के एक स्टोर में भीषण आग लग गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: घरेलू गैस लाइन के पाइप के एक स्टोर में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर की है। बताया जा रहा है कि गैस पाइपों के स्टोर में अचानक आग भड़क उठी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि स्टोर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।