-
☰
उत्तर प्रदेश: कैराना सांसद इकरा हसन ने सपा नेता के घर मनाई लोहड़ी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय कैराना लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद चौधरी इकरा हसन ने वरिष्ठ सपा नेता और नगर निगम पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के निवास पर उनके परिवार के साथ हर्षोउल्लास के साथ लोहड़ी का पावन पर्व मनाया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय कैराना लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद चौधरी इकरा हसन ने वरिष्ठ सपा नेता और नगर निगम पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के निवास पर उनके परिवार के साथ हर्षोउल्लास के साथ लोहड़ी का पावन पर्व मनाया। वह सर्वप्रथम अरदास में शामिल हुई और लोहड़ी को अग्नि देकर प्रज्वलित किया इकरा हसन ने कहा कि हमारे देश की खूबसूरती यह है कि हमें सभी धर्म के त्यौहारो में शामिल होकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोहड़ी के पावन पर्व पर हमें इसमें शामिल होने का अवसर मिला, मुझे बहुत अच्छा लगा कैसे इस खुशियों के त्यौहार को सब मिलजुलकर मनाते हैं। इस तरह से भाईचारे और आपसी सौहार्द से ही देश की तरक्की हो सकती है। उन्होंने कहा लेकिन आज के समय में कुछ लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, परन्तू हम उन नफरत फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की पावन बेला पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। टिंकू अरोड़ा ने कहा सांसद इकरा हसन का अचानक से लोहड़ी पर्व पर आना हम सबके परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है, सांसद चौधरी इकरा हसन का परिवार शुरू से ही सभी धर्मों और हर वर्ग का सम्मान करते हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर समाजवादी पार्टी की ओर से समस्त नगरवासियों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी इस मौके पर मंजू अरोड़ा , अरीशा सलमानी , सिमरन अरोड़ा , नबिया सलमानी , रूबी , साजिद हसन , विश्वेंद्र सिंह गोलू, अंकुश राठी , मनप्रीत सिंह, बंटी अरोड़ा, शुभम वर्मा , रवि यादव , अकबर , जोगिंदर सिंह आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ और अभिनंदन
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ
गुजरात: कोली समाज सम्मेलन में बच्चूभाई खाबड़ का हुआ विवाद, पुलिस ने किया मामला शांत
गुजरात: फतेहपुरा झील लैंड माफियाओं के निशाने पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त
हरियाणा: मकर संक्रांति पर गौशाला समारोह, सुभाष बराला ने करी दान की घोषणा
उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख