Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: नशे में युवक ने अस्पताल में तोड़ा सामान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: mohammad jalaluddin farukbhai khatri , Date: 15/01/2026 11:53:07 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: mohammad jalaluddin farukbhai khatri ,
  • Date:
  • 15/01/2026 11:53:07 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: करजन नवा बाजार इलाके में एसटी डिपो के सामने रात में एक युवक के हाथ पर ब्लेड से हमला होने की घटना के बाद 108 आपातकालीन एम्बुलेंस को बुलाया गया।

विस्तार

गुजरात: करजन नवा बाजार इलाके में एसटी डिपो के सामने रात में एक युवक के हाथ पर ब्लेड से हमला होने की घटना के बाद 108 आपातकालीन एम्बुलेंस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची 108 की टीम ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया और सरकारी अस्पताल ले जाते समय, शराब के नशे में धुत युवक अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान उसने 108 की एम्बुलेंस में लगे मॉनिटर पर घूंसा मारकर उसे तोड़ दिया। इसके बाद सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान भी युवक का व्यवहार अशांत रहा। ड्रेसिंग रूम में इलाज के दौरान उसने दरवाजे के शीशे पर घूंसा मारकर उसे तोड़ दिया। घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस रात में मौके पर पहुंची और नशे में धुत युवक सुनील रामजीभाई सलाद को पुलिस के हवाले कर दिया। पता चला है कि इस घटना से सरकारी सेवाओं को नुकसान पहुंचा है।