Contact for Advertisement 9919916171


Kerala Black Magic: पति ने पत्नी पर काला जादू का शक कर उबली मछली फेंकी, आरोपी की तलाश जारी

- Photo by : social media

केरल,यशोदा   Published by: , Date: 31/10/2025 01:52:08 pm Share:
  • केरल,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 31/10/2025 01:52:08 pm
Share:

संक्षेप

केरल: केरल के कोल्लम जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है।

विस्तार

केरल: केरल के कोल्लम जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है। पति को लगता था की उसकी पत्नी पर काला साया है, जिसकी वजह से वो अपनी पत्नी को काला धागा और लॉकेट पहनने के लिए मजबूर कर रहा। आइये बताते है की आखिर पूरा ममला क्या है। वाइक्कल इलाके में रहने वाले सजीर को अपनी पत्नी पर शक था की उसकी पत्नी पर किसी  ‘बुरी आत्मा’ का साया है। ये घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे चादयमंगलम थाना क्षेत्र में हुई है। सजीर ने अपनी पत्नी रेजिला गफूर से कहां की अपने बाल खोल कर मेरे आगे बैठ जाओ और उसके बाद वो रेजिला के बालों में राख लगाने लगा ताकि बुरी आत्मा निकल जाए। सजीर ने फिर एक बाबा द्वारा दिया गए लॉकेट को रेजिला से गर्दन में बांधने को कहां। सजीर को काफी समय से यह भ्रम था कि उसकी पत्नी किसी अदृश्य शक्ति के असर में है। वो रेजिला के व्यवहार को काले  जादू से जोड़ता था। सजीर कई बार अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। इतना ही नहीं वो अपने बेटे के साथ भी मारपीट करता था। रेजिला गफूर ने कुछ महीने पहले आरोपी सजीर के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन की थी। उस समय पुलिस ने आरोपी को  चेतावनी देकर छोड़ दिया था। इसके बाद वह इलाके के एक उस्ताद के पास जाने लगा, जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा करता था, जब रेजिला ने उसकी ये बात मानने से इनकार कर दिया। तो आरोपी सजीर भड़क गया। गुस्से में उसने रसोई में रखी उबलती हुई मछली करी उठाई और पत्नी के चेहरे पर फेंक दी, जिसके बाद रेजिला जोर से चीखी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे, जिसके बाद वो आनन-फानन में उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर का कहना की रेजिला के चेहरे और गर्दन पर गंभीर जलन है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है, जो खतरनाक तरीके से किसी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी है। आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है।