Contact for Advertisement 9919916171


Kotla Mubarakpur Crime News: 25 वर्षीय महिला साक्षी की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

- Photo by : social media

दिल्ली, यशोदा   Published by: , Date: 09/10/2025 11:38:48 am Share:
  • दिल्ली, यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 09/10/2025 11:38:48 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली: दिल्ली में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

विस्तार

दिल्ली: दिल्ली में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हत्या की खबरें सामने आ रहीं है। लोगों के लिए इंसान की जान लेना या उसकी हत्या करना मामूली सी बात हो गई है। दिल्ली के कोटला मुबारकपुर से एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसको पढ़ आपकी भी रूह काँप जाएगी। साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में रहने वाली 25 साल की महिला को  चाकू गोदकर उसको मौत की नींद सुला दिया। महिला की पहचान साक्षी के नाम से हुई है, जो की मुबारकपुर इलाके में किराए पर रहती थी। मंगलवार रात को करीब 9 बजे साक्षी से उसका जान-पहचान का एक व्यक्ति उससे मिलने आया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उस व्यक्ति ने साक्षी के गले और मुँह पर चाकू से जमकर वार किया और उसको मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद पुलिस को PCR पर इस वारदात की जानकारी मिली और पुलिस मौके पर वहां पहुंची। पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो चौक गई। ASI राजेंद्र सिंह ने बताया की जब हम महिला के घर पहुंचे तो घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे पहले से ही पढ़े थे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो उन्होंने देखा कि साक्षी का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा है। उसकी मौत को चुकी थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है। पुलिस को अभी आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।