Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: धनतेरस और दीपावली पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामले को लेकर क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Nitin Lahore , Date: 18/10/2025 05:58:02 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Nitin Lahore ,
  • Date:
  • 18/10/2025 05:58:02 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदौर धनतेरस और दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है। हाल ही में त्योहार के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को फ्री गिफ्ट, डिस्काउंट और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगा गया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदौर धनतेरस और दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है। हाल ही में त्योहार के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को फ्री गिफ्ट, डिस्काउंट और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगा गया है।

दरअसल कुछ मामलों में लोगों को कंपनी के एजेंट बनकर फ्री ऑफर और गिफ्ट देने का लालच दिया गया। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस या सर्विस चार्ज के नाम पर रकम वसूल कर ठगी की गई। वहीं, एक महिला ने दिवाली पर चांदी के गहने खरीदने के लिए “जीवा” वेबसाइट समझकर एक फेक साइट से ऑर्डर किया, जिससे उसके साथ धोखाधड़ी हुई। एक अन्य मामले में अमेरिका की एक वेबसाइट से कपड़े मंगाने वाली महिला को 50% डिस्काउंट का झांसा देकर ठगा गया। त्योहारों में बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी ऑफर या गिफ्ट के लिंक पर क्लिक करने से पहले वेबसाइट की वैधता अवश्य जांचें। 

किसी भी अज्ञात लिंक, एपीके फाइल या मैसेज को डाउनलोड न करें। यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि सावधानी ही सुरक्षा है — किसी भी फ्री गिफ्ट या ऑफर के चक्कर में न पड़ें और अपने बैंकिंग व व्यक्तिगत विवरण किसी के साथ साझा न करें।