-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील में एक लेखपाल को नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। दादरी तहसील के लेखपाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में नगद रिश्वत ले रहा था। यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय एंटी करप्शन की टीम ने की है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील में एक लेखपाल को नगद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। दादरी तहसील के लेखपाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में नगद रिश्वत ले रहा था। यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय एंटी करप्शन की टीम ने की है। यह पूरा मामला दादरी तहसील में तैनात एक लेखपाल के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक नागरिक के पक्ष में रिपोर्ट लगाने का है । ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिक के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल पचास हजार रुपए नगद ले रहा था । इस पूरे मामले की भनक पहले से ही एंटी करप्शन टीम को लग गई थी। एंटी करप्शन टीम ने छापा मार कर नगद ₹50000 लेते हुए दर्शन नामक लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है ।पकड़े गए लेखपाल के साथ उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लेखपाल इस सहयोगी के माध्यम से रिश्वत एकत्रित करता था। पकड़े गए लेखपाल की गाड़ी से एंटी करप्शन की टीम ने 4.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। पकड़ा गया लेखपाल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित दादरी तहसील ( गौतम बुध नगर जिले) में तैनात है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाने की पुलिस को सौंपा गया लेखपाल
रिपोर्ट लगाने के 50 हजार रुपए ले रहा था लेखपाल।
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए लेखपाल दर्शन को एंटी करप्शन टीम ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है। सूरजपुर थाने की पुलिस ने एंटी करप्शन की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पकड़े गए लेखपाल तथा उसके सहयोगी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए घूसखोरी लेखपाल के अनेक समर्थक सूरजपुर थाने के आसपास मंडरा रहे थे।
Up Murder News: माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की करी हत्या , आरोपी गिरफ्तार
Kerala Black Magic: पति ने पत्नी पर काला जादू का शक कर उबली मछली फेंकी, आरोपी की तलाश जारी
Couple Suicide: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, युवती की मई में होनी थी शादी
UP Murder News: प्रेम संबंध के चलते पत्नी और प्रेमी ने पति की गला रेतकर हत्या, दोनों गिरफ्तार
गुजरात: बोडेली के भर बाजार से कार चोरी की वारदात-सीसीटीवी में कैद हुई घटना से शहर में सनसनी
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत सड़क पार कर रहे एक तेंदुए की वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत